होवरक्राफ्ट क्या है? होवरक्राफ्ट कैसे काम करता है

ऐसे वाहन की कल्पना कीजिए जिसे जब चाहा जमीन पर चला लिए और जब चाहा पानी के ऊपर भी चला लिए! यानी, आप एक गाड़ी जमीन पर ऑफरोड ड्राइव करते हुए जा रहे हैं। चलते-चलते अचानक सामने पानी भरा इलाका आ जाता है और ऐसे में भी आप बिना फिक्र के गाड़ी बढ़ाते चले जाते हैं। गजब, आप अपनी गाड़ी पानी के ऊपर चलाते हुए आगे बढ़ते जा रहे हैं! कितना रोमांचक होगा न! जी हां, जमीन और पानी के ऊपर समान रूप से चलने वाली ऐसी गाड़ी सचमुच की होती है जिसे होवरक्राफ्ट (Hovercraft) कहते हैं। आइए जानते हैं होवरक्राफ्ट क्या है और होवरक्राफ्ट कैसे काम करते हैं।